Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

Use Heart is about using … Your head :On World Heart's Day 2020

ON 29 Se,2020   On 29 September, #UseHeart to beat cardiovascular disease Home  >  World Heart Day 2020 Use Heart … for society, your loved ones and you We are living in unprecedented times. The COVID-19 pandemic has shone a spotlight on the healthcare profession, national healthcare systems and our individual responsibilities – for our own health and for the vulnerable in society. We don’t know what course the pandemic will take in the future but we do know that taking care of our hearts right now is more important than ever. So this year on 29 September, our campaign is asking the world to: Cardiovascular disease (CVD) is the number one cause of death on the planet. It has many causes: from smoking, diabetes, high blood pressure and obesity, to air pollution, and rare and neglected conditions such as Chagas Disease and cardiac amyloidosis. In the time of COVID-19, CVD patients are faced with a double-edged threat. Not only are they more at risk of developing sev...

What is Accomodation Spasm (HIndi )?

नवजात शिशु के पास जन्म की पहली छमाही तक पावर ऑफ़ अकोमो - डेशन नहीं होती है। यानी उसकी आँखों का कोमल नेत्र  बीच से और पतला और या अधिक मोटा होने कनकेव  और कॉन्वेक्स होने की क्षमता नहीं रखता है,तब  जब वह  अपने पास की दो फ़ीट या और भी कम दूरी की वस्तु ,देखता  हैं ठीक आँखों के आगे।  मोबाइल स्क्रीन जैसी चीज़ पर नज़रें गड़ाते हुए -हमारा आइलेंस ज्यादा कॉन्वेक्स हो जाता है केंद्र से फूले हुए फुल्के सा जब दूर की चीज़ों को निहारते हैं तब पतला (कनकेव )हो जाता है केंद्र से।इसे ही सभी दूरियों को समाहित करने आँख के परदे पर वस्तु को  प्रतिबिम्ब रूप ले आना या पावर ऑफ़ अकोमो -डेशन कहते हैं। जन्म के समय शिशु में यह क्षमता नहीं होती है पहली क्षमाही के बाद वह आवज़ की दशा में देखना बूझना शुरू कर देता है।हालांकि आवाज़ को कान वह पहले भी देता था ,लेकिन तब उसके पास पावर ऑफ़ अकोमो -डेशन नहीं रहती है।वह उस दिशा को निगाह नहीं दे सकता जिधर से आवाज़ आ रही है।    ऑन लाइन क्लास्सिज़ के इस दौर में  ऑन लाइन  क्लास रूम के सामने घंटों बैठने की मजबू...

तीन बजे कोर्ट में सुनवाई, क्‍या BMC को देना होगा कंगना के दफ्तर को हुए नुकसान का मुआवजा?

एक प्रतिक्रिया कंगना रनौत के जुझारू पन पर : औरत जब हथियार उठाती है ,रानी लक्ष्मीबाई बन जाती है ,कंगना बोलीवुड के गोबर -भट्टों ,जोहर करणों का भट्टा बिठा देंगी  BMC Action On Kanana Ranaut Office: बीएमसी ने रीसेंटली कंगना रनौत के बांद्रा ऑफिस में अवैध निर्माण बताते हुए उसमें काफी तोड़फोड़ की है। कंगना अगर निर्माण को सही साबित कर देती हैं तो बीएमसी को ये ऐक्शन महंगा पड़ सकता है।   बृहनमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने भले ही  कंगना रनौत  को तगड़ा नुकसान पहुंचा लिया हो, लेकिन अगर कंगना ने इसको गैरकानूनी साबित कर दिया तो BMC को बड़ा झटका लग सकता है। आज (गुरुवार) दोपहर 3 बजे इस मामले की सुनवाई होनी है। सैमसंग का नया फोन बना बैटरी चैलेंज का बॉस, जानें किसे दी पटकनी कंगना सही साबित हुईं तो  बीएमसी  को करनी पड़ेगी जेब ढीली बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में बुधवार को जमकर तोड़फोड़ की थी। गुरुवार को कोर्ट में 3 बजे सुनवाई है, इसमें बीएमसी को अपने इस ऐक्शन पर सफाई देनी पड़ेगी। रिपोर्ट्स हैं कि अगर कंगना के डॉक्युमेंट्स से ये साबित हो गया कि उनकी जगह ऑ...