एक प्रतिक्रिया कंगना रनौत के जुझारू पन पर :
औरत जब हथियार उठाती है ,रानी लक्ष्मीबाई बन जाती है ,कंगना बोलीवुड के गोबर -भट्टों ,जोहर करणों का भट्टा बिठा देंगी
BMC Action On Kanana Ranaut Office: बीएमसी ने रीसेंटली कंगना रनौत के बांद्रा ऑफिस में अवैध निर्माण बताते हुए उसमें काफी तोड़फोड़ की है। कंगना अगर निर्माण को सही साबित कर देती हैं तो बीएमसी को ये ऐक्शन महंगा पड़ सकता है।
कंगना सही साबित हुईं तो बीएमसी को करनी पड़ेगी जेब ढीली
बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में बुधवार को जमकर तोड़फोड़ की थी। गुरुवार को कोर्ट में 3 बजे सुनवाई है, इसमें बीएमसी को अपने इस ऐक्शन पर सफाई देनी पड़ेगी। रिपोर्ट्स हैं कि अगर कंगना के डॉक्युमेंट्स से ये साबित हो गया कि उनकी जगह ऑथराइज्ड थी तो BMC को ये सब दोबारा बनाना पड़ सकता है।
मुंबई पहुंचकर कंगना ने पोस्ट किए ऑफिस के अंदर के वीडियो, दिखाई BMC की तोड़फोड़
बीएमसी का दावा, गलत तरीके से किए गए बदलाव ही तोड़े
बीएमसी का दावा है कि उन्होंने सिर्फ गलत तरह से किया गया रेनोवेशन तोड़ा है, कंगना कई ट्वीट्स में दावा कर चुकी हैं कि उनके घर पर कुछ भी गलत तरीके से नहीं बना था। इसके अलावा कंगना का ये भी दावा है कि ऑफिस का इंटीरियर भी तोड़ा गया। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनका ऑफिस 24 घंटे में अचानक अवैध हो गया और इसमें फर्निचर सहित सब कुछ तोड़ डाला गया।
- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment