Skip to main content

तीन बजे कोर्ट में सुनवाई, क्‍या BMC को देना होगा कंगना के दफ्तर को हुए नुकसान का मुआवजा?

एक प्रतिक्रिया कंगना रनौत के जुझारू पन पर :

औरत जब हथियार उठाती है ,रानी लक्ष्मीबाई बन जाती है ,कंगना बोलीवुड के गोबर -भट्टों ,जोहर करणों का भट्टा बिठा देंगी 

BMC Action On Kanana Ranaut Office: बीएमसी ने रीसेंटली कंगना रनौत के बांद्रा ऑफिस में अवैध निर्माण बताते हुए उसमें काफी तोड़फोड़ की है। कंगना अगर निर्माण को सही साबित कर देती हैं तो बीएमसी को ये ऐक्शन महंगा पड़ सकता है।

 
kangana ranaut
बृहनमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन ने भले ही कंगना रनौत को तगड़ा नुकसान पहुंचा लिया हो, लेकिन अगर कंगना ने इसको गैरकानूनी साबित कर दिया तो BMC को बड़ा झटका लग सकता है। आज (गुरुवार) दोपहर 3 बजे इस मामले की सुनवाई होनी है।

कंगना सही साबित हुईं तो बीएमसी को करनी पड़ेगी जेब ढीली
बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में बुधवार को जमकर तोड़फोड़ की थी। गुरुवार को कोर्ट में 3 बजे सुनवाई है, इसमें बीएमसी को अपने इस ऐक्शन पर सफाई देनी पड़ेगी। रिपोर्ट्स हैं कि अगर कंगना के डॉक्युमेंट्स से ये साबित हो गया कि उनकी जगह ऑथराइज्ड थी तो BMC को ये सब दोबारा बनाना पड़ सकता है।


मुंबई पहुंचकर कंगना ने पोस्ट किए ऑफिस के अंदर के वीडियो, दिखाई BMC की तोड़फोड़

बीएमसी का दावा, गलत तरीके से किए गए बदलाव ही तोड़े
बीएमसी का दावा है कि उन्होंने सिर्फ गलत तरह से किया गया रेनोवेशन तोड़ा है, कंगना कई ट्वीट्स में दावा कर चुकी हैं कि उनके घर पर कुछ भी गलत तरीके से नहीं बना था। इसके अलावा कंगना का ये भी दावा है कि ऑफिस का इंटीरियर भी तोड़ा गया। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनका ऑफिस 24 घंटे में अचानक अवैध हो गया और इसमें फर्निचर सहित सब कुछ तोड़ डाला गया।

Comments

Popular posts from this blog

ये महज इत्तेफाक नहीं कंसिस्टेंसी है लगातार कई बरसों में लोकप्रियता के भूमंडलीय पैमाने पर मोदी विश्वके सबसे लोकप्रिय जनप्रिय नेता बने हुए हैं

ये महज  इत्तेफाक नहीं कंसिस्टेंसी है लगातार कई बरसों में लोकप्रियता के भूमंडलीय पैमाने पर मोदी विश्वके सबसे लोकप्रिय जनप्रिय नेता बने हुए हैं मैं उनके तमाम चाहने वालों को बधाई देता हूँ। अपने आप को भी  न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली   Published by:  संजीव कुमार झा  Updated Fri, 03 Feb 2023 02:45 PM IST सार देश Morning Consult Report: व्यस्कों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी(फाइल फोटो)  - फोटो : पीटीआई Play 01:07 / 01:31 Follow Us विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की वेबसाइट पर जारी सूची में पीएम मोदी 78 फीसदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिय...

Supreme court refuses to put CAA on hold

शाहीन बाग़ से संविधान -शरीफ का पाठ  :काठ का उल्लू बने रहने का कोई फायदा ? नगर -नगर डगर- डगर हर पनघट पर  पढ़ा जा रहा है :संविधान शरीफ। ताज़्ज़ुब यह है ये वही लोग  हैं  जो केवल और केवल  क़ुरान शरीफ (क़ुरआन मज़ीद ,हदीस )के अलावा और किसी को नहीं  मानते -तीन तलाक से लेकर मस्जिद में औरत के दाखिले तक। ये वही मोतरमायें हमारी बाज़ी और खालाएँ जो हाथ भर का बुर्क़ा काढ़ लेती हैं घर से पाँव बाहर धरने से पहले।   कैसे हैं ये खुदा के बन्दे जो जुम्मे की नमाज़ के फ़ौरन बाद हिंसा में मशगूल हो जाते हैं -नागरिकता तरमीम क़ानून के खिलाफ।  कितना कौतुक होता है जब तीन साल की बच्ची से कहलवाया जाता है :आज़ादी आज़ादी लेके रहेंगे आज़ादी ज़िन्ना वाली आज़ादी। इस बालिका को क्या इसके वालिद साहब और अम्मीजान तक को इल्म नहीं होगा जिन्ना आखिर कौन था फिर वह तो पाकिस्तान चला गया था। (आप लोग भी आज़ाद हैं वहां जाने के लिए ). सब जानते हैं बंटवारा देश का उसी ने करवाया था यह कहकर मुसलमान हिंदू भारत के साथ नहीं रह सकता है। कितने ही उनके साथ चले भी गए थे।  उनकी मृत्यु ...

क्या खोया क्या पाया कोरोना टाइम्स में ?

'लोकडाउन' गर्म होती धरती का कूलिंग पीरियड। इतिहास का सबसे स्वेच्छ 'अर्थ -डे' (पृथ्वी पर्व ). कोरोना संकट के बीच पृथ्वी की 'रीचार्जिंग'। कोरोना काल धरती की सुधरती सेहत का 'दर्शन शास्त्र ' इतिहास के सबसे स्वच्छ 'Earth Day ' का DNA विश्लेषण।  क्या खोया क्या पाया कोरोना टाइम्स में ? खोया तो बहुत  कुछ लेकिन वो क्या कहते हैं हर चीज़ के दो पहलू होते हैं -एक कृष्ण पक्ष एक शुक्ल पक्ष। यहां हम  शुक्ल पक्ष का ज़ायज़ा तो लेंगे ही साथ ही यह भी देखेंगे हम कैसा पाखंड पूर्ण दोहरा जीवन जी रहें हैं।जहां हम अब तक डेढ़  पृथ्वी के समतुल्य संसाधन  चट कर चुकें हैं और असलियत  से जलवायु संकट की ज़ोरदार दस्तक से ट्रंप सोच के चलते  आँखें मूंदे हुए हैं।जबकि प्रकृति ने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है।            कोरोना टाइम्स  ने हमें यह सिखाया है कि हमें पृथ्वी का सिर्फ दोहन और शोषण नहीं करना है पोषण भी करना है। तभी क़ायम रह सकने लायक विकास का हमारा सपना पूरा हो सकेगा।  कल युग के कारखाने अर्थ व्यवस्था के लिए तो ज़रूरी होतें है...