स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन:कोरोना के डर से स्कूल-कॉलेज तक बंद, लेकिन मंत्री रघु शर्मा के जन्मदिन पर जुटाई भीड़, मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले ताकत दिखाने की कवायद
स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर सोमवार को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाली भीड़। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार लगातार सावधानी बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को संगठन में जिम्मेदारी देने की अटकलें हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है। सार्वजनिक बैठकों में बार-बार चेताने वाले स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कल दिनभर अपने जन्मदिन पर भीड़ में घिरे रहे। जन्मदिन पर उनके घर से लेकर ऑडिटोरियम तक जुटाई गई भीड़ से हर स्तर पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ। जिम्मेदारों ने किस तरह भीड़ जुटाई इसकी तस्वीरें खुद स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर शेयर की हैं। प्रदेश में कोरोना के डर से स्कूल, कॉलेज तक में पढ़ाई बंद है, शादियों में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने इनडोर ऑडिटोरियम में सैकड़ों की तादाद में भीड़ जुटाई। स्वास्थ्य मंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए पूरा महकमा जुटा। जन्मदिन समारोह में SMS ...