स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन:कोरोना के डर से स्कूल-कॉलेज तक बंद, लेकिन मंत्री रघु शर्मा के जन्मदिन पर जुटाई भीड़, मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले ताकत दिखाने की कवायद
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा अभी बना हुआ है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार लगातार सावधानी बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को संगठन में जिम्मेदारी देने की अटकलें हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है। सार्वजनिक बैठकों में बार-बार चेताने वाले स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा कल दिनभर अपने जन्मदिन पर भीड़ में घिरे रहे। जन्मदिन पर उनके घर से लेकर ऑडिटोरियम तक जुटाई गई भीड़ से हर स्तर पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ। जिम्मेदारों ने किस तरह भीड़ जुटाई इसकी तस्वीरें खुद स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर शेयर की हैं।
प्रदेश में कोरोना के डर से स्कूल, कॉलेज तक में पढ़ाई बंद है, शादियों में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने इनडोर ऑडिटोरियम में सैकड़ों की तादाद में भीड़ जुटाई। स्वास्थ्य मंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए पूरा महकमा जुटा। जन्मदिन समारोह में SMS मेडिकल कॉलेज, RUHS मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के तमाम नर्सिंगकर्मी, डॉक्टर्स और बड़े पदों पर बैठे अफसर शामिल हुए। जिन जिम्मेदारों पर जनता को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने की जिम्मेदारी है वे खुद भीड़ में शामिल हुए।
कल सोमवार को रघु शर्मा के निवास पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य महकमे से जुड़े कर्मचारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मंत्री के घर भीड़ उमड़ती रही। कोरोना काल में भीड़ जुटाकर जन्मदिन मनाने की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने की है। अब तक मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्रियों ने बिना भीड़ किए ही जन्मदिन मनाया, लेकिन रघु शर्मा ने भीड़ इकट्ठा करने का फैसला किया।
मुख्य आयोजन राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एवं आरयूएचएस नर्सिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बिड़ला सभागार में हुआ। जहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी और वहां सोशल डिस्टेंसिंग की कोई पालना नहीं की गई। अधिकांश लोगों ने मास्क भी नहीं पहन रखा था।
कोरोना के खतरे के बावजूद जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन के सियासी मायने
स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर जिस तरह शक्ति प्रदर्शन किया गया उसकी सियासी हलकों में चर्चाएं हैं। मंत्री के जन्मदिन पर पूरा स्वास्थ्य महकमा जिस तरह जुटा उसे लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। प्रदेशभर में नर्सेज, रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग स्टूडेंट्स सहित चिकित्सा कर्मियों के विभिन्न संगठनों ने रक्तदान, पौधरोपण, फल वितरण, अंगदान संकल्प पत्र भरवाने सहित कई कार्यक्रम रखे थे। राजनीतिक जानकार इसे मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सियासी शक्ति प्रदर्शन से जोड़कर देख रहे हैं। रघु शर्मा ने अब तक इस अंदाज में अपना जन्मदिन नहीं मनाया था। बताया जाता है कि मंत्रिमंडल फेरबदल में हटने वाले और विभाग बदलने वाली दोनों संभावित मंत्रियों की सूची में रघु शर्मा के नाम की भी चर्चा है। ऐसे में रघु शर्मा ने अजय माकन की 28-29 की विधायकों के साथ घोषित रायशुमारी से पहले जन्मदिन पर भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन की कवायद की है।
कोरोना के चलते अभी ये पाबंदियां हैं राज्य में
- राज्य में अभी किसी भी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले नहीं हैं।
- रेस्टोरेंट्स, ढाबों में 50 फीसदी क्षमता से ज्यादा को बैठाकर खाना नहीं खिला सकते।
- शादी-समारोह में 50 मेहमानों से ज्यादा की अनुमति नहीं। सड़क पर बारात निकालने की अनुमति नहीं है, केवल मैरिज गार्डन या विवाह स्थल परिसर पर ही डीजे, बैण्ड बाजा बजा सकते हैं।
- ऑडिटोरियम और प्रदर्शनी के लिए उपलब्ध स्थानों पर 50 फीसदी क्षमता से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकेंगे।
- प्रदेश में सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स आदि स्थानों पर भी क्षमता का 50 फीसदी से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकेंगे।
- प्रदेश के सभी कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों पर भी 50 फीसदी से ज्यादा व्यक्ति नहीं आएंगे।
Comments
Post a Comment