Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2018

Narendra Modi and the RSS: Why Mohan Bhagwat remarks are contemporaneous and yet consistent with history

Editors note:   Russia is not the only “riddle wrapped in a mystery inside an enigma”. For many, the Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) and Prime Minister Narendra Modi also fit Churchill’s description of Russia. So, analysts tend to interpret both (Modi and the RSS) according to the convenience of their own perceptions. This happened after Mohan Bhagwat's outreach to Delhi's elite on 17, 18 and 19 September. Bhagwat espoused the RSS' idea of India and spoke about Muslims, Hindutva, the Congress and caste divisions in India. His assertions were seen either as a radical departure from the “RSS position” or as an attempt to rein in Modi and reaffirm the RSS' position as the ideological mentor of the Parivar. This  three-part series will attempt to unwrap the mystery  that is sought to be created around the RSS and its relations with the BJP. More importantly, it will show how Modi’s politics is not delinked from the RSS’ concept of nation-building. This is...

कबीर बीजक जीव धन को बताता है

कबीर 'बीजक' जीव धन को बताता है  पांच तत्व के भीतरे गुप्त वस्तु स्थान , बिरला मरण  कोई पाइये गुरु के शब्द प्रमाण।  जीव (पांच तत्व के पुतले )के अंदर जो चैतन्य साक्षी है , वही संस्कारों का धारक है। माया और मन का बोध कराता है बीजक। जो अंदर है उसे हम बाहर खोजते हैं। आत्मा राम  सत्ता है। सारा प्रतीत परिवर्तनशील है। आत्मा राम सत्ता  यथार्थ है। मन मायाकृत  साक्ष्य है ,मिथ्या है। जीवन की सार्थकता है 'स्व :' और  'पर ' का बोध।  'स्व : ' तत्व सनातन है। सत्य सदैव सत्य रहता है ,'पर' एक प्रतीति है परिवर्तनशील है।  अंतर् ज्योत गुणवाचक है।  "अंतर् ज्योत शब्द एक नारी ,ताते हुए हरि ब्रह्मा त्रिपुरारी। " नारी शब्द का अर्थ यहां कल्पना शक्ति है।  अन्तर -ज्योत से ही सारे ज्ञान का विकास हुआ है। जीव  के अंदर एक शाश्वत तत्व  है वह अंतर्ज्योति है।  कबीर सृष्टि का  आरम्भ नहीं मानते हैं।  कबीर के यहां 'ब्रह्म' पहले अग्नि  को कहा गया। जो बढ़े (अग्नि की तरह )वह ब्रह्म है।  'रज' से सृष्टि होत...

'राफेल मुद्दे पार राहुल की बदज़ुबानी '

यह आकस्मिक नहीं है कि नेहरुपंथी कांग्रेस के अवशेषी युवराज को केजरीवाल -२ कहा जाने लगा है। आखिर दोनों में अद्भुत साम्य जो है। दोनों को ही दुर्योधन की तरह भारत में अपने अलावा कोई सद्पुरुष दिखलाई नहीं देता। दोनों ही स्वामी  असत्यानन्द के रूप में जाने जाते हैं। औरों को 'तू' खुद को 'आप 'कहकर दोनों ही गौरवान्वित होते रहें हैं। राहुल जमानत पर हैं उनका अब कोई और क्या बिगाड़ लेगा इसीलिए वे -बे -लगाम होकर  अप भाषा का अपमार्जन कर रहें हैं।  *राफेल* *_बात शुरू होती है वाजपेयी सरकार से तब अटलजी के विशेष अनुरोध पर भारतीय वैज्ञानिकों ने ब्रम्होस मिसाइल तैयार की थी जिसकी काट आजतक दुनिया का कोई देश तैयार नही कर सका है। विश्व के पास अबतक ऐसी कोई टेक्नोलॉजी नही जो ब्रम्होस को अपने निशाने पर पहुंचने से पहले रडार पर ले सके। अपने आप मे अद्भुत क्षमताओं को लिये ब्रम्होस ऐसी परमाणु मिसाइल है जो 8000 किलोमीटर के लक्ष्य को मात्र 140 सेकेंड में भेद सकती है। और चीन के लिये यह लक्ष्य भेदन क्षमता ही सिरदर्द बनी हुई है। न चीन आजतक ब्रम्होस की काट बना सका है न ऐसा रडार सिस्टम जो ब्रम्होस को ...

Telangana polls could be last battle for many opposition leaders

If the grand alliance fails in the forthcoming elections, it might see the end of the political careers of senior Congress and TDP leaders Hyderabad: The Congress, the Telugu Desam Party (TDP), the Communist Party of India (CPI), and the Telangana Jana Samithi (TJS), have formed a  Maha Kutami  or grand alliance in Telangana to take on the Telangana Rashtra Samithi (TRS) and its chief, former chief minister K. Chandrashekar Rao, or KCR, in the forthcoming assembly election. All the parties had contested the elections on their own in 2014, when the TRS won 63 of the 119 assembly seats. The TJS had not been formed then. If the grand alliance fails in the forthcoming elections, it might see the end of the political careers of senior Congress and TDP leaders. “This election is a life-and-death situation for many senior leaders. There are about 40-odd former cabinet ministers whose political careers are on the line,” said a senior Congress leader from Hyderabad, re...

Mohan Bhagwat in Overdrive to Portray RSS as Inclusive, Evolving Organisation

RSS chief Mohan Bhagwat speaks on the second day of 'Future of Bharat: An RSS perspective' in New Delhi on September 18, 2018. Credit: PTI "Hindutva is not anti-Muslim. The RSS partners with everyone who loves India and its culture." But on the Sangh's Ayodhya agenda, he said the building of a Ram temple at the disputed site would remove an irritant in Hindi-Muslim relations. New Delhi : At the end of the three-day address, it was clear that Mohan Bhagwat, the  sarsanghchalak, or supremo, of the Rashtriya Swayamsevak Sangh, used the conclave’s platform to portray the organisation as an evolving and inclusive one. In his endeavour, Bhagwat answered certain questions in a way which suggested the RSS was making significant departures from its earlier positions on some key questions. For example, take his views on reservation, homosexuality and minority communities. On minorities On a question about whether the reservation policy for Scheduled Castes ...

भागवत बोले- JK से हटे 370 और 35A, जल्द बने राम मंदिर

RSS प्रमुख मोहन भागवत। नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने आज तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम सत्र में कई ज्वलंत मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. संघ प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर में धारा-370, उत्तर प्रदेश में राम मंदिर निर्माण और भारत में जनसंख्या नियंत्रण जैसे मुद्दों पर बात की. दरअसल, भागवत ने अपने संबोधन में देश में आबादी का संतुलन कायम रखने के लिए एक नीति बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. भागवत ने कहा कि इसके दायरे में समाज के सभी वर्ग होने चाहिए. उन्होंने कहा कि शुरूआत उन लोगों से की जानी चाहिए जिनके अधिक बच्चे हैं और उनके पालन-पोषण के लिए सीमित साधन हैं. इन विषयों पर भी बोले भागवत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तीन दिवसीय सम्मेलन के आखिरी दिन बुधवार को उन्होंने विभिन्न विवादास्पद विषयों पर लिखित प्रश्नों के उत्तर दिए. इनमें अंतर जातीय विवाह, शिक्षा नीति, महिलाओं के खिलाफ अपराध, गौरक्षा जैसे मुद्दे भी शामिल थे. आरक्षण का समर्थन RSS प्रमुख भागवत ने विभिन्न समुदायों के लिए आरक्षण की वर्तमान व्यवस्था का पुरजोर समर्थन किया. हालांकि उन्...