Skip to main content

हमारे पास हथियारों की कमी, राफेल से मिलेगी मजबूती: वायुसेना चीफ

राफेल समझौते पर जहां कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में लगा है। यहां तक की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण पर देश से झूठ बोलने का भी आरोप लगाया है। अब वहीं इस पर पहली बार भारतीय वायुसेना का आधिकारिक बयान आया है।
राफेल विवाद पर वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ ने मोदी सरकार का समर्थन किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वायुसेना प्रमुख ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि केंद्र सरकार आज हमें राफेल लड़ाकू विमान मुहैया करवा रही है। इन विमानों के जरिए हम आज की मुश्किलों का सामना कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में बहुत कम ऐसे देश हैं जो हमारी तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। हमारे दोनों तरफ परमाणु शक्ति वाले देश हैं। आज हमारे पास कुल 31 दस्ते हैं, लेकिन 42 दस्तों की आवश्यकता होती है। यदि 42 दस्तें भी होते हैं तो भी दोनों तरफ की जंग लड़ना आसान नहीं होगा।
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि आज हमारे पास कई तरह के हथियारों की कमी है। इन मुश्किलों को देखा जाए तो हम अपने पड़ोसियों के आगे मुश्किल से ही खड़े हो पाएंगे।
बता दें कि इस समझौते पर कांग्रेस का आरोप है कि यूपीए सरकार ने जिस विमान की डील की थी, उसी विमान को मोदी सरकार 3 गुना कीमत में खरीद रही है। कांग्रेस का कहना है कि इस नई डील में किसी भी तरह की तकनीकी के ट्रांसफर की बात नहीं हुई है। पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के अनुसार यूपीए सरकार की डील के मुताबिक, 126 में से 18 एयरक्राफ्ट ही फ्रांस में बनने थे बाकी सभी एचएल के द्वारा भारत में बनने थे। कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर भ्रष्टचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
https://www.outlookhindi.com/country/india/by-providing-the-rafale-the-government-is-strengthening-the-air-force-says-air-force-chief-30851


What’s your opinion on Rahul Gandhi’s challenge for a debate on the Rafale deal to PM Modi?



Bharat Nadhani
Bharat Nadhani, former Ex Mg Director

Sincere Defence Learners have full coverage of this deal , which was published on various Defence News portals , national and anti national. The Quora also given some light upon these earlier.
In brief, Congress always doing half baked job, they purchases / made submarines without torpedo.
Congress purchased the P8i Anti submarine Aircrafts but failed to adorm all armaments. Because our Military were managed on JUGAD basis. Only INSAS Rifle were given without Bullet Proof Jackets and Night Vision Glass/ Helmets.
So they were willing to buy only the naked Aircrafts without the Missiles, maintenance and so on. It is made clear in 10 years, they made petty politics but failed to ink the deal with Dassault, France, whatever the underlying reason , which can not be described on QUORA. If it were You Tube, I will.
The Contract is very very comprehensive in nature and broadly comprised with (1) 36 Aircrafts (2) Attachments like Radar Confusor / Jammer, and other attachments which is being made in Israel / Germany etc, so the delay in delivery. (3) Spare parts (4) Training (5) Hungers (6) Maintenance for 5 years with promise of 75% combat ready ( As the SU 30 are ratio of combat readiness is 55% to 62%. (Disclaimer - these are published / announced in various defence channels / reports).
So the the Congress do not go into the intricate mathematics and divided all amount by 36 . Moreover it was G to G contract, I think it is unique in India. So their prices are not representing the cost of Aircrafts.
The Offset amount was also used to develop our Kauvery Jet Engine now it is ready for trial fly.
The Questioner have to clarify, if a flat was available in 2007 at Rs 1,000 per sq ft , but no agreement was signed and present market rate is Rs 8,000 per square ft. Can a diligent person insist the Rs 1000 per sq.ft , as he was discussed once, but no agreement.
If it was so cheap, who obstructed to buy? , where theIAF inventory of Aircrafts are aging and depleating.
They also lingered the Tejas Project, as the Pakistan started manufacturing the J-7 Aircraft and Babar Cruise Missile, in 2007. Now India is inducting the Nirbhaya Cruise Missile and Tejas is on the Air. .
So there is nothing in the rafel deal, as they are trying to extract how many Meteor Missiles ans Scalp Missiles are coming which is not known by any body. As China is eager to know, because they have no comparable missile to METEOR BVAAR Missile and SCALP Air to Surface Missile.

Refrence Material :

https://www.quora.com/What-s-your-opinion-on-Rahul-Gandhi-s-challenge-for-a-debate-on-the-Rafale-deal-to-PM-Modi

घोटाला प्रवीण नेहरुपंथी कांग्रेस के उच्छिष्ट के पास अब कोई मुद्दा नहीं है सिवाय इसके के मोदी प्रबंध को कैसे हटाया जाए उसके लिए ये कश्मीर अलगाववादियों और जेहादियों के साथ दूध पानी होने वाले तत्व कुछ भी करेंगे। 
ये खुद को पाक साफ़ समझने वाले जमानती लोग उस समय केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जब के देश की स्थिरता सम्प्रभुता को कोई खतरा नहीं था ,बहुमत की सरकार है मोदी सरकार इनके करम की मोहताज़ नहीं है। 
ये कांग्रेसी नवाबजादा जब कैलाश यात्रा से पूर्व ही भोले के साथ छलकपट कर सकता है तब इसके लिए देश क्या चीज़ है। विखंडनवादी कांग्रेस का बीज ही दोगला है। जैसा बीज वैसा फल।

Rahul Gandhi did put up a challenge to Narendra Modi for a debate on Rafale deal.
“Let there be a debate for however long you want… Narendra Modi will not be able to answer my questions even for a second, because Narendra Modi has stolen from India.”
Now I am not in favour of this debate as it is a matter of national security. However, Rahul Gandhi has asked for a debate. But here is the question. How is he gonna fair up when he himself is not sure about the details of the deal?
Rahul Gandhi's initial claim was that UPA got the deal for INR 700 crores while BJP signed it for INR 1500 crores.
"When Manmohan Singh was prime minister each Rafale aircraft would cost Rs 700 crore," said Rahul Gandhi.
"But Narendra Modi went to France and the price of each aircraft became Rs 1,500 crore. It just becomes double right away," he added.
Fair enough.
But remember when he spoke about the deal during No Confidence Motion? This is what he said.
Rahul Gandhi, during his speech, said the price per plane during the United Progressive Alliance (UPA) regime was Rs 520 crore but when Prime Minister Narendra Modi went to France and due to "some magic powers", the price per plane rose to Rs 1,600 crore.
Somehow, the UPA deal got reduced by INR 180 crores while BJP's deal shot up by INR 100 crores.
Okay, maybe he rechecked the data and corrected himself. But the data again changed during his Raipur rally.
Addressing an event in Raipur, he claimed that the price of the Rafale jets “magically” rose from Rs 540 to Rs 1600 crore per piece.
But this is not where it ends. In the same rally where he challenged Modi for a debate, this is what he said about the deal.
“Under the UPA deal, 136 aircraft were to be purchased, each one costing Rs 526 crore. But the Modi government changed this and now only 36 planes will be bought at Rs 1,600 crore per aircraft and without technology transfer,” Gandhi said.
Why so much of irregularities? Whoever is writing the speech for you Sir is surely not doing a good job out there and if the same person is gonna prep you up for the debate, well it would be another disaster. You need to get your data correct before you decide to throw the gauntlet at Modi.
I just hope that if such a debate takes place, he just doesn't repeat his hug and 'killer' wink.


Comments

Popular posts from this blog

ये महज इत्तेफाक नहीं कंसिस्टेंसी है लगातार कई बरसों में लोकप्रियता के भूमंडलीय पैमाने पर मोदी विश्वके सबसे लोकप्रिय जनप्रिय नेता बने हुए हैं

ये महज  इत्तेफाक नहीं कंसिस्टेंसी है लगातार कई बरसों में लोकप्रियता के भूमंडलीय पैमाने पर मोदी विश्वके सबसे लोकप्रिय जनप्रिय नेता बने हुए हैं मैं उनके तमाम चाहने वालों को बधाई देता हूँ। अपने आप को भी  न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली   Published by:  संजीव कुमार झा  Updated Fri, 03 Feb 2023 02:45 PM IST सार देश Morning Consult Report: व्यस्कों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी(फाइल फोटो)  - फोटो : पीटीआई Play 01:07 / 01:31 Follow Us विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की वेबसाइट पर जारी सूची में पीएम मोदी 78 फीसदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिय...

सुबह खाली पेट ही गुड़ खाकर गर्म पानी पी लें, जड़ से खत्म हो जाएंगें ये 3 रोग

जयपुर, हमारे देश मे लोग मीठा खाना बहुत पसंद करते है। पुराने जमाने में लोग खाने के साथ गुड़ का जरूर सेवन करते थे। क्योंकि यह उनका एक अलग ही तरह का शौक था। लेकिन दोस्तों कुछ लोग ऐसे होते है जो चाहकर भी मीठा नहीं खा पाते हैं। क्योंकि उनके शरीर की बीमारियों के चलते  मिठाइयों  से परहेज करना पड़ता है। आयुर्वेद में अलग अलग बीमारियों के लिए अलग अलग चीजों का सेवन बताया है जिससे इंसान एकदम स्वस्थ रह सकता है। How Jennifer Looks Today is Jaw Dropping Healthy Life Design साथ ही अपने खाने का शौक भी पूरा कर सकता है। आयुर्वेद मे कुछ ऐसी चीजों का  विवरण दिया गया हैं। जिसके सेवन से शरीर के कई सारे रोग मिट जाते हैं। आज हम गुड़ की बात करेंगे। जो कई सारे रोगों का रामबाण ईलाज माना जाता है।  जिन लोगों के शरीर मे खून की कमीं हो उन लोगों को गुढ़ का सेवन अधिक करना चाहिए। क्योंकि इसमें आयरन की भरपूर मात्रा होती हैं। जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं।  अगर आप रोजाना खाली पेट गुड़ खाकर एक ग्लास गर्म प...

Supreme court refuses to put CAA on hold

शाहीन बाग़ से संविधान -शरीफ का पाठ  :काठ का उल्लू बने रहने का कोई फायदा ? नगर -नगर डगर- डगर हर पनघट पर  पढ़ा जा रहा है :संविधान शरीफ। ताज़्ज़ुब यह है ये वही लोग  हैं  जो केवल और केवल  क़ुरान शरीफ (क़ुरआन मज़ीद ,हदीस )के अलावा और किसी को नहीं  मानते -तीन तलाक से लेकर मस्जिद में औरत के दाखिले तक। ये वही मोतरमायें हमारी बाज़ी और खालाएँ जो हाथ भर का बुर्क़ा काढ़ लेती हैं घर से पाँव बाहर धरने से पहले।   कैसे हैं ये खुदा के बन्दे जो जुम्मे की नमाज़ के फ़ौरन बाद हिंसा में मशगूल हो जाते हैं -नागरिकता तरमीम क़ानून के खिलाफ।  कितना कौतुक होता है जब तीन साल की बच्ची से कहलवाया जाता है :आज़ादी आज़ादी लेके रहेंगे आज़ादी ज़िन्ना वाली आज़ादी। इस बालिका को क्या इसके वालिद साहब और अम्मीजान तक को इल्म नहीं होगा जिन्ना आखिर कौन था फिर वह तो पाकिस्तान चला गया था। (आप लोग भी आज़ाद हैं वहां जाने के लिए ). सब जानते हैं बंटवारा देश का उसी ने करवाया था यह कहकर मुसलमान हिंदू भारत के साथ नहीं रह सकता है। कितने ही उनके साथ चले भी गए थे।  उनकी मृत्यु ...