Ahead of Diwali, Bijnor forest dept on alert over poaching o .. Read more at: http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/61120673.cms?utm_source=contentofinterest&utm_medium=text&utm_campaign=cppst
वो कहते हैं न अक्ल (आँख )के अंधे नाम नैन सुख -धन उलूकों को इतना भी नहीं मालूम लक्ष्मी का वाहन उल्लू ही है और उसी उल्लू की ठेठ दिवाली के दिन हत्या करोगे तब लक्ष्मी तो दस पुख्तों -पीढ़ियों तक तुम्हारे घर दुआरे नहीं आएगी।
अंध विश्वास है के दिवाली पूजन में उल्लू के अंगों (पंजों ,पिंजर ,कपाल यानी खोपड़ी और पक्षों ,पंखों) की पूजा करने से तंत्र मन्त्र पाखंड करने से लक्ष्मी घर में प्रवेश करती है आधीरात को इसीलिए कई लोग घर द्वार इस रात खुले रखते हैं दीगर है गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहता है।
Driven by religious myths and superstitious beliefs ,owls are sought for their body parts such as talons ,skulls ,bones ,feathers meat and blood ,which are then used in talisman ,black magic and traditional medicine .Also the belief is that if an owl is sacrificed in a house during Lakshmi Puja ,the Godess will be forced to" stay " in the family .
अरे बावलों लक्ष्मी चंचला है एक हाथ में कब रुकी है।मोरादाबाद क्षेत्र में आने वाला उत्तर प्रदेश का बिजनौर जिला इनको सुरक्षित रेन बसेरा मुहैया करवाता आया है अब उसी पर हमला हुआ है जबकि इस निरीह प्राणी का नाम रेड डाटा बुक विलुप्त प्राय : पक्षी प्रजाति में जा चुका है भारत में इसकी तीस प्रजातियां हैं सबकी सब खतरे में आ गईं हैं कई धन लोलुप पाखंडियों के कारण। इन्हें नज़रबंद किया जाए इनके ही आवासों में।
२१६ उलूक प्रजातियां हैं इनमें से १८ बार्न फैमिली की हैं।

Types of Owls
It has been widely accepted that 216 species of owls exist today, and of these 216 species, 18 belong to the Barn Owl family (Tytonidae) and 198 belong to the typical owl family (Strigidae).
अंध विश्वास है के दिवाली पूजन में उल्लू के अंगों (पंजों ,पिंजर ,कपाल यानी खोपड़ी और पक्षों ,पंखों) की पूजा करने से तंत्र मन्त्र पाखंड करने से लक्ष्मी घर में प्रवेश करती है आधीरात को इसीलिए कई लोग घर द्वार इस रात खुले रखते हैं दीगर है गेट पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहता है।
Driven by religious myths and superstitious beliefs ,owls are sought for their body parts such as talons ,skulls ,bones ,feathers meat and blood ,which are then used in talisman ,black magic and traditional medicine .Also the belief is that if an owl is sacrificed in a house during Lakshmi Puja ,the Godess will be forced to" stay " in the family .
अरे बावलों लक्ष्मी चंचला है एक हाथ में कब रुकी है।मोरादाबाद क्षेत्र में आने वाला उत्तर प्रदेश का बिजनौर जिला इनको सुरक्षित रेन बसेरा मुहैया करवाता आया है अब उसी पर हमला हुआ है जबकि इस निरीह प्राणी का नाम रेड डाटा बुक विलुप्त प्राय : पक्षी प्रजाति में जा चुका है भारत में इसकी तीस प्रजातियां हैं सबकी सब खतरे में आ गईं हैं कई धन लोलुप पाखंडियों के कारण। इन्हें नज़रबंद किया जाए इनके ही आवासों में।
२१६ उलूक प्रजातियां हैं इनमें से १८ बार्न फैमिली की हैं।

Types of OwlsIt has been widely accepted that 216 species of owls exist today, and of these 216 species, 18 belong to the Barn Owl family (Tytonidae) and 198 belong to the typical owl family (Strigidae).
https://aviary.owls.com/owls.html
Comments
Post a Comment