Skip to main content

'कन्हैया' कान्हा ,मुरली मनोहर ,माधव ,कृष्ण ,मुरारी ,दामोदर भारतीय बाल मन का आलम्बन था। आज भी भारत की भोर का पहला स्वर कान्हां है। एक कन्हैया भारतीय राजनीति का अपशब्द है ,एक अद्भुत शिशुपाल का राजनीतिक अवतरण है जो ऐयाशों के अड्डे से पोषण प्राप्त कर रहा है। भारतीय अन्न खा रहा है और यहीं बिष्ठा फेंक रहा है

KANHAIYA KUMAR ON SUNDAY MADE A CONTROVERSIAL REMARK AGAINST PRIME MINISTER NARENDRA MODI, CALLING HIM 'NALAYAK' FOR NOT TAKING CARE OF HIS MOTHER. 

 'कन्हैया' कान्हा ,मुरली मनोहर ,माधव ,कृष्ण ,मुरारी ,दामोदर भारतीय बाल मन का आलम्बन था। आज भी भारत की भोर का पहला स्वर कान्हां है। 

एक कन्हैया भारतीय राजनीति का अपशब्द है ,एक अद्भुत शिशुपाल का राजनीतिक अवतरण है जो ऐयाशों के अड्डे से पोषण प्राप्त कर रहा है। भारतीय अन्न खा रहा है और यहीं  बिष्ठा फेंक रहा है।हैदराबादी ओवेसी जैसों ने एक वेमुला को गौ मांस भक्षण करवाया था। वामपंथियों ने वेमुला को खूब पोषा था। आजकल वह ऐयाश नेहरू के नाम पर चल रहे एक मदरसे के अभूतपूर्व  छात्र को बौद्धिक  भकुओं के खेमे में पाल रहे हैं।इसी का नाम राजनीति का अभिशाप बन गया "कन्हैया" है", जिग्नेश मेवानी" है ,"हार्दिक पटेल" है इन  सबकी काया भले अलग अलग दीखती है ब्लड ग्रुप यकसां हैं। 

शिशुपाल -कन्हैया न नेहरुवियन विरासत  से वाकिफ है न इस देश की संस्कृति और अदब से। अपने माँ बाप के चरण दबाने तो ये ऐयाश पुत्र कहाँ जाता होगा। नरेंद्र दामोदर मोदी जी की अठ्ठानवें वर्षीय  माँ  इस शिशुपाल के माँ बाप से कहीं बड़ी  हैं ।अपने सबसे छोटे बेटे के साथ रहतीं हैं। 

अपने एक बेटे नरेंद्र को आपने भारत -माता की सेवा में समर्पित किया हुआ है। 

स्वयं मोदी शिशुपाल -कन्हैया की  उम्र से दोगुना ज्यादा बड़े हैं ,यह कन्हैया अपने  माँ - बाप का परम -लायक पुत्र गलत सोहबत में पढ़कर पड़कर आज उनका शिष्य बना हुआ है जिन्हें कामोदरी कहा जाता है जो नाभि से नीचे के संबंधों से ही वाकिफ हैं। ये ही व्यभिचारी -ये -चारि इसके गुरु बने हुए हैं।  

ऐसे में इस बे -चारे का क्या दोष। जैसा संग वैसा रंग ,जैसा अन्न वैसा मैं ,जैसा पानी वैसी बाणी ....   
Mumbai:

 Kanhaiya Kumar, Hardik Patel and Jignesh Mewani at ' Save Constitution March' (Twitter/HardikPatFormer Jawaharlal Nehru University student leader


Taking part in 'Save Constitution March' in Mumbai, Kumar said the Prime Minister was a good actor. 
Patidar leader Hardik Patel and Gujarat MLA Jignesh Mewani also attended the protest march in Mumbai which was attended by Left parties, the Nationalist Congress Party (NCP) and the Congress. 
"The Prime Minister is a good actor. He would have gotten the best actor award had he been in Bollywood. The Prime Minister says that people say disrespectful things about his mother. But I am not saying anything to his mother but I am calling him 'nalayak (incompetent) for not taking care of his mother," the former JNU Students Union president said.
His remarks came in the backdrop of several Congress leaders' personal attacks on Prime Minister Modi. Recently, former MP Raj Babbar had likened the falling rupee to the age of Modi's mother.
"Before becoming PM, Narendra Modi used to say that the value of the rupee has fallen to a level where it is almost the same as the age of the then-PM (Manmohan Singh). Now, it is inching towards the age of Modis respected mother," Babbar had said.
The PM's mother, Heeraben Modi, is 98 years old. 
Modi hit back at the Congress saying its leaders were "abusing" his nonagenarian mother as the party was bereft of issues and "lacked strength" to take him on after suffering "defeat" at his hands over the last 18 years.

Comments

Popular posts from this blog

ये महज इत्तेफाक नहीं कंसिस्टेंसी है लगातार कई बरसों में लोकप्रियता के भूमंडलीय पैमाने पर मोदी विश्वके सबसे लोकप्रिय जनप्रिय नेता बने हुए हैं

ये महज  इत्तेफाक नहीं कंसिस्टेंसी है लगातार कई बरसों में लोकप्रियता के भूमंडलीय पैमाने पर मोदी विश्वके सबसे लोकप्रिय जनप्रिय नेता बने हुए हैं मैं उनके तमाम चाहने वालों को बधाई देता हूँ। अपने आप को भी  न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली   Published by:  संजीव कुमार झा  Updated Fri, 03 Feb 2023 02:45 PM IST सार देश Morning Consult Report: व्यस्कों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी(फाइल फोटो)  - फोटो : पीटीआई Play 01:07 / 01:31 Follow Us विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की वेबसाइट पर जारी सूची में पीएम मोदी 78 फीसदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिय...

सुबह खाली पेट ही गुड़ खाकर गर्म पानी पी लें, जड़ से खत्म हो जाएंगें ये 3 रोग

जयपुर, हमारे देश मे लोग मीठा खाना बहुत पसंद करते है। पुराने जमाने में लोग खाने के साथ गुड़ का जरूर सेवन करते थे। क्योंकि यह उनका एक अलग ही तरह का शौक था। लेकिन दोस्तों कुछ लोग ऐसे होते है जो चाहकर भी मीठा नहीं खा पाते हैं। क्योंकि उनके शरीर की बीमारियों के चलते  मिठाइयों  से परहेज करना पड़ता है। आयुर्वेद में अलग अलग बीमारियों के लिए अलग अलग चीजों का सेवन बताया है जिससे इंसान एकदम स्वस्थ रह सकता है। How Jennifer Looks Today is Jaw Dropping Healthy Life Design साथ ही अपने खाने का शौक भी पूरा कर सकता है। आयुर्वेद मे कुछ ऐसी चीजों का  विवरण दिया गया हैं। जिसके सेवन से शरीर के कई सारे रोग मिट जाते हैं। आज हम गुड़ की बात करेंगे। जो कई सारे रोगों का रामबाण ईलाज माना जाता है।  जिन लोगों के शरीर मे खून की कमीं हो उन लोगों को गुढ़ का सेवन अधिक करना चाहिए। क्योंकि इसमें आयरन की भरपूर मात्रा होती हैं। जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं।  अगर आप रोजाना खाली पेट गुड़ खाकर एक ग्लास गर्म प...

Supreme court refuses to put CAA on hold

शाहीन बाग़ से संविधान -शरीफ का पाठ  :काठ का उल्लू बने रहने का कोई फायदा ? नगर -नगर डगर- डगर हर पनघट पर  पढ़ा जा रहा है :संविधान शरीफ। ताज़्ज़ुब यह है ये वही लोग  हैं  जो केवल और केवल  क़ुरान शरीफ (क़ुरआन मज़ीद ,हदीस )के अलावा और किसी को नहीं  मानते -तीन तलाक से लेकर मस्जिद में औरत के दाखिले तक। ये वही मोतरमायें हमारी बाज़ी और खालाएँ जो हाथ भर का बुर्क़ा काढ़ लेती हैं घर से पाँव बाहर धरने से पहले।   कैसे हैं ये खुदा के बन्दे जो जुम्मे की नमाज़ के फ़ौरन बाद हिंसा में मशगूल हो जाते हैं -नागरिकता तरमीम क़ानून के खिलाफ।  कितना कौतुक होता है जब तीन साल की बच्ची से कहलवाया जाता है :आज़ादी आज़ादी लेके रहेंगे आज़ादी ज़िन्ना वाली आज़ादी। इस बालिका को क्या इसके वालिद साहब और अम्मीजान तक को इल्म नहीं होगा जिन्ना आखिर कौन था फिर वह तो पाकिस्तान चला गया था। (आप लोग भी आज़ाद हैं वहां जाने के लिए ). सब जानते हैं बंटवारा देश का उसी ने करवाया था यह कहकर मुसलमान हिंदू भारत के साथ नहीं रह सकता है। कितने ही उनके साथ चले भी गए थे।  उनकी मृत्यु ...