वोट तंत्र तो जीत गया ,लोकतंत्र ही हारा है ,
कुम्भ-करण तो जीत गया ,कुम्भाराम हारा है।
चने के झाड़ पे चढ़ा वो शातिर भ्रष्ट-भ्रष्ट चिल्लाता है ,
कुनबा जिसका पंकिल सिर तक नामदार कहलाता है।
पड़ा हुआ था जीत का सूखा ,मत प्रचंड बतलाता है ,
गया हाथ से मिजोरम भी फिर इतना इठलाता है।
ठगबंधन कुनबे के लीडर पीटे तेलंगाना में हैं ,
के.चंद्रशेखर राओ की भारी जीत ही सबका हौवा है।
कांग्रेस मुक्त हुआ पूर्वोत्तर अब यूपी की बारी है ,
कांग्रेस मुक्त हुआ पूर्वोत्तर अब यूपी की बारी है ,
गोद में 'लल्लू' मायाजी की बैठो ये लाचारी है।
Comments
Post a Comment