बस इस बिना पर फ़िरोज़ साहब का नाम फ़िरोज़ गांधी हो गया।
इंदिरा जी इंदिरा प्रिय दर्शिनी नेहरू हो गईं थीं।गांधी नाम का लिहाफ उन्होंने व्यावहारिक और वैवाहिक जीवन में ही उतार फेंका था।
बस फ़िरोज़ साहब का नाम फ़िरोज़ गांधी ही रह गया।अब ज़ज़ साहब अगर मैं आपको अपनी गोद में बिठा लूँ तो क्या आप 'मायनो' हो जाएंगे नहीं ना।
तो ज़नाब जिसके कुनबे के हरेक प्राणी के कई -कई नाम हों बेटा कभी जिनका राहुल विन्ची हो कभी राहुल कॉल और कभी राहुल दत्तात्रेय (गांधी उपनाम की केंचुल तो उसने अब खुद ही उतार फेंकी है। झूठ का बोझ उसके सिर पर बहुत बढ़ गया था इसीलिए भारतीय राजनीति का यह 'राहु 'झूठ को तो छोड़ ही नहीं सकता था ,झूठ बोलने की खानदानी आदत पड़ गई है ,गांधी को छोड़ दिया जो झूठ के साथ चल भी नहीं सकता था। इतना 'राहु 'भी समझ चुका है।मतिमंद शहज़ादा भी नामदार भी। चाहे जिस नाम से पुकारो। इस मसखरे को कोई एतराज नहीं है। सच्चा मसखरा है अपने काम का पक्का। जोकर का काम मनोरंजन करना है सो ये सौ फीसद ईमानदारी के साथ कर रहें हैं। कोई बे -ईमानी नहीं उनके इस करतब में ,कौशल कर्म ,कर्म कुशलता में।
अलबत्ता सोनिया के सचिव अहमद पटेल के नाम का कोई और पर्यायवाची हो हमें पता नहीं हैं। आस्कर फर्नांडीज़ भी एक ही हैं और मनमोहन सिंह जी भी एक ही हैं।
इनका भी कोई अन्य नाम भारत धर्मी समाज को ज्ञात नहीं है। यह दृष्टा बने हुए पूरे दस सालों तक वैमाता का तमाशा देखते रहे। यतीम से यतीम व्यक्ति भी अपने स्वाभिमान की रक्षा कर लेता है एक बहादुर कौम में पैदा यह सरदार इतना यतीम हो गया वह भी न कर सका । इनकी सरकार के संविधानिक फैसलों को मल्लिका का पुत्र फाड़ के फैंकता रहा इन्होने चू तक नहीं की। स्वाभिमान भी गिरवीं रखा तो ऐयाश नेहरू पंथी कांग्रेस की जूठन के पास। अब सोहबत का असर तो भुगतना ही पड़ता है। बहर-सूरत भारत धर्मी समाज की सहानुभूति मनमोहन सिंह जी के साथ है।उनकी पुत्री के साथ है जो स्वाभिमान के साथ कहतीं आईं हैं इतिहास फैसला करेगा मेरे पिता का वही निर्धारण करेगा उनके विषय में सब कुछ।
हमारा , वृहत्तर भारत धर्मी समाज का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।हमें कबीर दास याद आ गए :
कबीरा तेरी झौंपड़ी गलकटियन के पास ,
करेंगे सो भरेंगे तू क्यों भयो उदास।
सन्दर्भ -सामिग्री :
newsloose.com
(१ )NEWSLOOSE
जानिए क्या है राहुल गांधी की ‘कुंभकरण लिफ्ट योजना’last updated 4hrs 32mins ago
- कौन है क्रिश्चियन मिशेल? सोनिया गांधी से क्या है रिश्ता?
- Newsloose.com
(२ )Reference Materail :
https://www.firstpost.com/india/agustawestland-scam-christian-michel-extradited-how-cbi-chased-middleman-for-4-years-wanted-in-rs-3600-cr-vvip-chopper-deal-5673911.html
Comments
Post a Comment