Skip to main content

India can help if you can't handle terrorism alone: Rajnath to Pak


Rajnath accused Congress of creating a crisis of distrust in politics and claimed there was a difference in their words and deeds.
मान्यवर गृह मंत्री जी ,आप जानते हैं और अच्छी तरह से मानते हैं पाक में प्रधानमन्त्री की कोई हैसियत नहीं होती है। दिखाऊ   पीएम की आड़ में सेना अपना खेल खेलती है अपनी सियासत को बनाये रखती है।सेना के आवयविक संगठन का दहशतगर्दी एक आवश्यक अंग है। प्रमुख ऑर्गेन है सेना का टेरर ,इस्लामिक बम . 
नेहरू पंथी कांग्रेस का मौजूदा अवशेष ब्रह्मचारी नहीं है भ्रम -चारी है ये और इनकी पोषक -धाय माँ देश को तोड़ने की हर चाल चलते आए हैं ,ये सिलसिला कथित आलमी नेहरू से ही शुरू हो गया था ,पहले कबाइलियों को खदेड़  भारत ने जिस ज़मीन को अपने कब्ज़े में लिया था वह इसी आलमी शख्शियत ने लौटा दी थी। कश्मीर फांस उन्हीं की चुभाई हुई है जो आज तलक नहीं निकली है इमरान खान वही और उतना ही बोलते हैं जितना पाक सैन्य अंग के अनुरूप  होता है। 
इस भ्रमित शहज़ादे का तो रिमोट ही खराब हो चुका है एक ही भाषण को सब जगह दोहरा देता है जब तक कोई चिरकुट याद न दिलाये। कांग्रेस में चिरकुटों की फौज ही अब बकाया है जो सिर्फ माता कांग्रेस की जय बोलना जानते हैं। शहज़ादे   का कौन  हवाल  . कोई निश्चय नहीं नहीं कहाँ  क्या बोल दे। 
Addressing a press conference in Jaipur, he said that Jammu and Kashmir was not an issue as it was an integral part of the country.  (Photo: ANI | Twitter)
 Addressing a press conference in Jaipur, he said that Jammu and Kashmir was not an issue as it was an integral part of the country. (Photo: ANI | Twitter)
Jaipur: Home Minister Rajnath Singh Sunday said Pakistan can seek India's help if it cannot handle the fight against terrorism alone.
He asserted there have not been any major terrorist related incident in the country in over four years of the Narendra Modi-led NDA government.

"I want to ask the Pakistani prime minister (Imran Khan) that if in Aghanistan, a fight can be carried out against terror and Taliban with the help of the US, then, Pakistan can seek help against terrorism from India if it feels that it cannot handle it alone," he said.
Addressing a press conference here, Singh said Jammu and Kashmir was not an issue as it was an integral part of the country. "The issue is of terrorism, and Pakistan can discuss it," Singh said. The Home Minister also accused the Congress of creating a crisis of distrust in politics and claimed there was a difference in their words and deeds.
"I do not want to claim that terrorism has stopped, but no major terrorist incident has happened in the country in last four-and-a-half years,” he said. Terrorism is confined only to Kashmir where also situation is improving, Singh said adding Panchayat elections in J&K is being conducted successfully.
"The government has brought Jammu and Kashmir into political process. As far as terrorism is concerned, there is no second thought that it is Pakistan sponsored," the Home Minister said. The Union minister asserted that the country and its borders are safe.
Terrorism has reduced and the problem of naxalism will get eliminated from the country in the coming years, he added. Naxal related incidents have come down by 50-60 per cent in the last four years, he said, adding it has reduced from 90 districts to only 8-9 districts and that the problem will get eliminated in next three to five years.
...
Location: IndiaRajasthanJaipur

Comments

Popular posts from this blog

ये महज इत्तेफाक नहीं कंसिस्टेंसी है लगातार कई बरसों में लोकप्रियता के भूमंडलीय पैमाने पर मोदी विश्वके सबसे लोकप्रिय जनप्रिय नेता बने हुए हैं

ये महज  इत्तेफाक नहीं कंसिस्टेंसी है लगातार कई बरसों में लोकप्रियता के भूमंडलीय पैमाने पर मोदी विश्वके सबसे लोकप्रिय जनप्रिय नेता बने हुए हैं मैं उनके तमाम चाहने वालों को बधाई देता हूँ। अपने आप को भी  न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली   Published by:  संजीव कुमार झा  Updated Fri, 03 Feb 2023 02:45 PM IST सार देश Morning Consult Report: व्यस्कों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी(फाइल फोटो)  - फोटो : पीटीआई Play 01:07 / 01:31 Follow Us विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की वेबसाइट पर जारी सूची में पीएम मोदी 78 फीसदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिय...

सुबह खाली पेट ही गुड़ खाकर गर्म पानी पी लें, जड़ से खत्म हो जाएंगें ये 3 रोग

जयपुर, हमारे देश मे लोग मीठा खाना बहुत पसंद करते है। पुराने जमाने में लोग खाने के साथ गुड़ का जरूर सेवन करते थे। क्योंकि यह उनका एक अलग ही तरह का शौक था। लेकिन दोस्तों कुछ लोग ऐसे होते है जो चाहकर भी मीठा नहीं खा पाते हैं। क्योंकि उनके शरीर की बीमारियों के चलते  मिठाइयों  से परहेज करना पड़ता है। आयुर्वेद में अलग अलग बीमारियों के लिए अलग अलग चीजों का सेवन बताया है जिससे इंसान एकदम स्वस्थ रह सकता है। How Jennifer Looks Today is Jaw Dropping Healthy Life Design साथ ही अपने खाने का शौक भी पूरा कर सकता है। आयुर्वेद मे कुछ ऐसी चीजों का  विवरण दिया गया हैं। जिसके सेवन से शरीर के कई सारे रोग मिट जाते हैं। आज हम गुड़ की बात करेंगे। जो कई सारे रोगों का रामबाण ईलाज माना जाता है।  जिन लोगों के शरीर मे खून की कमीं हो उन लोगों को गुढ़ का सेवन अधिक करना चाहिए। क्योंकि इसमें आयरन की भरपूर मात्रा होती हैं। जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं।  अगर आप रोजाना खाली पेट गुड़ खाकर एक ग्लास गर्म प...

Supreme court refuses to put CAA on hold

शाहीन बाग़ से संविधान -शरीफ का पाठ  :काठ का उल्लू बने रहने का कोई फायदा ? नगर -नगर डगर- डगर हर पनघट पर  पढ़ा जा रहा है :संविधान शरीफ। ताज़्ज़ुब यह है ये वही लोग  हैं  जो केवल और केवल  क़ुरान शरीफ (क़ुरआन मज़ीद ,हदीस )के अलावा और किसी को नहीं  मानते -तीन तलाक से लेकर मस्जिद में औरत के दाखिले तक। ये वही मोतरमायें हमारी बाज़ी और खालाएँ जो हाथ भर का बुर्क़ा काढ़ लेती हैं घर से पाँव बाहर धरने से पहले।   कैसे हैं ये खुदा के बन्दे जो जुम्मे की नमाज़ के फ़ौरन बाद हिंसा में मशगूल हो जाते हैं -नागरिकता तरमीम क़ानून के खिलाफ।  कितना कौतुक होता है जब तीन साल की बच्ची से कहलवाया जाता है :आज़ादी आज़ादी लेके रहेंगे आज़ादी ज़िन्ना वाली आज़ादी। इस बालिका को क्या इसके वालिद साहब और अम्मीजान तक को इल्म नहीं होगा जिन्ना आखिर कौन था फिर वह तो पाकिस्तान चला गया था। (आप लोग भी आज़ाद हैं वहां जाने के लिए ). सब जानते हैं बंटवारा देश का उसी ने करवाया था यह कहकर मुसलमान हिंदू भारत के साथ नहीं रह सकता है। कितने ही उनके साथ चले भी गए थे।  उनकी मृत्यु ...