NEWSLOOSE
क्या राहुल गांधी की बयानबाजी के पीछे अनिल अंबानी का हाथ है?क्या राहुल गांधी की बयाबबाज़ी के पीछे अनिल अम्बानी का हाथ है ?क्या कहना है Newsloose.com का जानिये राफेल सौदे को लेकर बीते कुछ दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बयानबाज़ी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कहा जा रहा है कि राहुल के आरोपों के पीछे कोई और नहीं ,बल्कि खुद उद्योग पति अनिल अम्बानी का हाथ है। बीजेपी के एक बड़े नेता ने न्यूज़लूज़ से बातचीत में ये दावा किया है। इसके मुताबिक़ राहुल गाँधी ने जब राफेल सौदे में घोटाले के आरोप लगाने शुरू किए तो उनके निशाने पर नरेंद्र मोदी के साथ -साथ अनिल अम्बानी भी थे। ऐसे में सवाल उठता है कि अनिल अम्बानी आखिर खुद पर ही आरोप क्यों लगवाएंगें ?इसका जवाब समझने के लिए हमें कुछ तथ्यों के बारे में जानना होगा। दरअसल अनिल अम्बानी अपनी कम्पनी रिलायंस कम्युनिकेशन के डूबने के बाद से मुश्किल में हैं। केंद्र सरकार ने नियमों के तहत उन पर २४९० करोड़ के जुर्माना ठोंका है ,क्योंकि अम्बानी की कम्पनी ने सरकार के स्पेक्ट्रम को इस्तेमाल किया और उसके पैसे भी नहीं दिए। वसूली के लिए केंद्र ने जैसे ही दवाब बढ़ाया ,अनिल अम्बानी सुप्रीम कोर्ट चले गए ,जहाँ उनके वकील पूर्व दूरसंचार मंत्री और कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल हैं। कपिल सिब्बल पेशेवर वकील हैं ऐसे में कोई भी कह सकता है कि वो नेता के तौर पर नहीं ,बल्कि बतौर वकील केस लड़ रहे हैं। लेकिन यह तर्क गलत है क्योंकि रिलायंस कम्युनिकेशंश ने जिस समय के पैसे नहीं चुकाएँ हैं उस दौरान कपिल सिब्बल ही दूर संचारमंत्री थे। सूत्रों के मुताबिक़ ये मामला आगे न बढ़े इसके लिए कांग्रेस हाईकमान के इशारे पर ही कपिल सिब्बल ने अनिल अम्बानी के केस को हाथ में लिया है। क्योंकि कोई और वकील होने पर एक और घोटाले की पोल खुलने का डर है। (ज़ारी )
Comments
Post a Comment