कल इनकी माँ मर जाए ये उस पर भी वोट की राजनीति करेंगे। आज राहुल कर रहें हैं कोरोना सुनामी पर मृतकों का उपहास। कल इनकी एक बंगाली चाची का एक विडिओ -टेप लाशों संग चुनाव प्रचार करने का खूब सुना देखा गया। 'सामना 'वीर बरसों से एक करतब दिखला रहें हैं -अपनी शेव बनाओ साबुन सामने वाले के मुंह पे फेंक दो।
यही हैं अर्बन नक्सल जो औरों को फासिष्ट कहते हैं ,हैं खुद इनके अब्बाजान। संरक्षक।
औरों को वामपंथी आतंकी कहते हैं कौन नहीं जानता इन टिकैत सोच टिकैत वाणी बोलने वाले राजनीति के धंधे -बाज़ों को ? दल्लियों को।राहुल सोच के फिरंगियों को।
खूनी प्रधानमन्त्री सम्बोधन का इस्तेमाल सबसे पहले दस जन पथ में बैठी टिकैत की फूफी ही ने किया था-आते ही इस इटली की अम्मा ने जयेन्द्र सरस्वती को प्रताड़ित किया था चर्च के इशारों पर ,पाल घाट साधुओं की हत्या कोई अभिनव कारनामा नहीं था इनका स्वामी करपात्री महाराज को कौन भूला है इनकी अगुवाई में साधू संतों ने गौ ह्त्या बंदी आंदोलन के समर्थन में प्रियदर्शनी लोकतंत्र प्रिया इंदिरा गाँधी के दौर में प्रदर्शन किया था ,संसद की ओर कूच के दौरान ३०० साधुओं को गोलियों से भुनवा दिया इंदिरा दादी ने (यही है राहुल की दादी की हकीकत ). सौभाग्य से उसी संवेदन शून्य कुनबे की अंतिम कुँवारी लड़ी हैं राहुल।
कर लो बेटा प्रलाप जितना कर सकते हो ,घास कोई नहीं डालेगा।
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/rahul-gandhi-slams-government-covid-19-strategy-coronavirus-cases-spike/articleshow/82113574.cms
कोरोना से मौतों के बहाने राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- श्मशान-कब्रिस्तान का वादा पूरा किया
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की कोविड नीति पर सवाल खड़े करते हुए लिखा कि तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। यह पहला चरण था दूसरा घंटी बजाओ और तीसरा प्रभु के गुण गाओ। वहीं बंगाल चुनाव प्रचार के दौराना भी पीएम मोदी पर तीखे हमले किए।
कोरोना वैक्सीन पर राहुल गांधी को घेरने वाले रविशंकर प्रसाद खुद हो गए ट्रोल, उल्टा पड़ गया ट्वीट!
Subscribe
नई दिल्ली
कोरोना मरीजों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना के मामले पहले से कहीं अधिक सामने आ रहे हैं तो वहीं इस बीमारी से मरने वालों का भी आंकड़ा बढ़ा है। वहीं कोरोना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसा है। बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान भी राहुल गांधी ने कोरोना की तैयारियों को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए थे।
राहुल गांधी ने शनिवार ट्वीट करते हुए लिखा है कि श्मशान और कब्रिस्तान दोनों जो कहा सो किया। कुछ ही दिन पहले बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर तीखे हमले किए।
बंगाल की एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना काल में भी गरीब मजदूरों की मदद नहीं की जो अपने घरों को लौटना चाहते थे। मोदी ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के नाम पर सिर्फ अपने उद्योगपतियों की मदद की।
शुक्रवार को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की कोविड नीति पर सवाल खड़े करते हुए लिखा कि तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। यह पहला चरण था दूसरा घंटी बजाओ और तीसरा प्रभु के गुण गाओ।
इसके पहले राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर आरोप लगाया कि जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बीच टीका का उत्सव एक ढोंग है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि ना टेस्ट, ना अस्पताल में बेड, ना वेंटिलेटर, ना ऑक्सीजन, टीका भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम केयर्स ?
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐपलेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए
NBT फेसबुक पेज लाइक करें
Comments
Post a Comment