Skip to main content

कल इनकी माँ मर जाए ये उस पर भी वोट की राजनीति करेंगे। आज राहुल कर रहें हैं कोरोना सुनामी पर मृतकों का उपहास। कल इनकी एक बंगाली चाची का एक विडिओ -टेप लाशों संग चुनाव प्रचार करने का खूब सुना देखा गया।

कल इनकी माँ मर जाए ये उस पर भी वोट की राजनीति करेंगे। आज राहुल कर रहें हैं कोरोना सुनामी पर मृतकों का उपहास। कल इनकी एक बंगाली चाची का एक विडिओ -टेप लाशों संग चुनाव प्रचार करने का खूब सुना देखा गया। 'सामना 'वीर बरसों से एक करतब दिखला रहें हैं -अपनी शेव बनाओ साबुन सामने वाले के मुंह पे फेंक दो। 

यही हैं अर्बन नक्सल जो औरों को फासिष्ट कहते हैं ,हैं खुद इनके अब्बाजान। संरक्षक।  

औरों को वामपंथी आतंकी कहते हैं कौन नहीं  जानता इन टिकैत सोच टिकैत वाणी बोलने वाले राजनीति के धंधे -बाज़ों को ? दल्लियों को।राहुल सोच के फिरंगियों को। 

खूनी प्रधानमन्त्री सम्बोधन का इस्तेमाल सबसे पहले दस जन पथ में बैठी टिकैत की फूफी ही ने किया था-आते ही इस इटली की अम्मा ने जयेन्द्र सरस्वती को प्रताड़ित किया था चर्च के इशारों पर ,पाल घाट  साधुओं की हत्या  कोई अभिनव कारनामा नहीं था इनका स्वामी करपात्री महाराज को कौन भूला है इनकी अगुवाई में साधू संतों ने गौ ह्त्या बंदी  आंदोलन के समर्थन में प्रियदर्शनी लोकतंत्र प्रिया इंदिरा गाँधी के दौर में प्रदर्शन किया था ,संसद की ओर कूच के दौरान ३०० साधुओं को गोलियों से भुनवा दिया इंदिरा दादी ने (यही है राहुल की दादी की हकीकत ). सौभाग्य से उसी संवेदन शून्य कुनबे की अंतिम कुँवारी लड़ी हैं  राहुल। 

कर लो बेटा प्रलाप जितना कर सकते हो ,घास कोई नहीं डालेगा। 

https://navbharattimes.indiatimes.com/india/rahul-gandhi-slams-government-covid-19-strategy-coronavirus-cases-spike/articleshow/82113574.cms 

कोरोना से मौतों के बहाने राहुल का पीएम मोदी पर निशाना, बोले- श्मशान-कब्रिस्तान का वादा पूरा किया


388
Subscribe

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की कोविड नीति पर सवाल खड़े करते हुए लिखा कि तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। यह पहला चरण था दूसरा घंटी बजाओ और तीसरा प्रभु के गुण गाओ। वहीं बंगाल चुनाव प्रचार के दौराना भी पीएम मोदी पर तीखे हमले किए।

कोरोना वैक्सीन पर राहुल गांधी को घेरने वाले रविशंकर प्रसाद खुद हो गए ट्रोल, उल्टा पड़ गया ट्वीट!
Subscribe
नई दिल्ली
कोरोना मरीजों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना के मामले पहले से कहीं अधिक सामने आ रहे हैं तो वहीं इस बीमारी से मरने वालों का भी आंकड़ा बढ़ा है। वहीं कोरोना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसा है। बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान भी राहुल गांधी ने कोरोना की तैयारियों को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए थे।


राहुल गांधी ने शनिवार ट्वीट करते हुए लिखा है कि श्मशान और कब्रिस्तान दोनों जो कहा सो किया। कुछ ही दिन पहले बंगाल चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर तीखे हमले किए।


बंगाल की एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना काल में भी गरीब मजदूरों की मदद नहीं की जो अपने घरों को लौटना चाहते थे। मोदी ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के नाम पर सिर्फ अपने उद्योगपतियों की मदद की।

शुक्रवार को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की कोविड नीति पर सवाल खड़े करते हुए लिखा कि तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। यह पहला चरण था दूसरा घंटी बजाओ और तीसरा प्रभु के गुण गाओ।


इसके पहले राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर आरोप लगाया कि जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बीच टीका का उत्सव एक ढोंग है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि ना टेस्ट, ना अस्पताल में बेड, ना वेंटिलेटर, ना ऑक्सीजन, टीका भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम केयर्स ?
राहुल गांधी
4) काँग्रेस शासित राजस्थान की आबादी 8.25 करोड़ है-- कल के कोरोना के कुल केस थे 6200 और अब तक संक्रमित हैं 3.81 लाख;<br/>5) केरल कम्युनिस्ट राज, कुल आबादी है 3.48 करोड़, कल के...+
Mohammad Shafik
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें 

Comments

Popular posts from this blog

ये महज इत्तेफाक नहीं कंसिस्टेंसी है लगातार कई बरसों में लोकप्रियता के भूमंडलीय पैमाने पर मोदी विश्वके सबसे लोकप्रिय जनप्रिय नेता बने हुए हैं

ये महज  इत्तेफाक नहीं कंसिस्टेंसी है लगातार कई बरसों में लोकप्रियता के भूमंडलीय पैमाने पर मोदी विश्वके सबसे लोकप्रिय जनप्रिय नेता बने हुए हैं मैं उनके तमाम चाहने वालों को बधाई देता हूँ। अपने आप को भी  न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली   Published by:  संजीव कुमार झा  Updated Fri, 03 Feb 2023 02:45 PM IST सार देश Morning Consult Report: व्यस्कों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिया है। पीएम मोदी(फाइल फोटो)  - फोटो : पीटीआई Play 01:07 / 01:31 Follow Us विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की वेबसाइट पर जारी सूची में पीएम मोदी 78 फीसदी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत 16 देशों के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ दिय...

Supreme court refuses to put CAA on hold

शाहीन बाग़ से संविधान -शरीफ का पाठ  :काठ का उल्लू बने रहने का कोई फायदा ? नगर -नगर डगर- डगर हर पनघट पर  पढ़ा जा रहा है :संविधान शरीफ। ताज़्ज़ुब यह है ये वही लोग  हैं  जो केवल और केवल  क़ुरान शरीफ (क़ुरआन मज़ीद ,हदीस )के अलावा और किसी को नहीं  मानते -तीन तलाक से लेकर मस्जिद में औरत के दाखिले तक। ये वही मोतरमायें हमारी बाज़ी और खालाएँ जो हाथ भर का बुर्क़ा काढ़ लेती हैं घर से पाँव बाहर धरने से पहले।   कैसे हैं ये खुदा के बन्दे जो जुम्मे की नमाज़ के फ़ौरन बाद हिंसा में मशगूल हो जाते हैं -नागरिकता तरमीम क़ानून के खिलाफ।  कितना कौतुक होता है जब तीन साल की बच्ची से कहलवाया जाता है :आज़ादी आज़ादी लेके रहेंगे आज़ादी ज़िन्ना वाली आज़ादी। इस बालिका को क्या इसके वालिद साहब और अम्मीजान तक को इल्म नहीं होगा जिन्ना आखिर कौन था फिर वह तो पाकिस्तान चला गया था। (आप लोग भी आज़ाद हैं वहां जाने के लिए ). सब जानते हैं बंटवारा देश का उसी ने करवाया था यह कहकर मुसलमान हिंदू भारत के साथ नहीं रह सकता है। कितने ही उनके साथ चले भी गए थे।  उनकी मृत्यु ...

क्या खोया क्या पाया कोरोना टाइम्स में ?

'लोकडाउन' गर्म होती धरती का कूलिंग पीरियड। इतिहास का सबसे स्वेच्छ 'अर्थ -डे' (पृथ्वी पर्व ). कोरोना संकट के बीच पृथ्वी की 'रीचार्जिंग'। कोरोना काल धरती की सुधरती सेहत का 'दर्शन शास्त्र ' इतिहास के सबसे स्वच्छ 'Earth Day ' का DNA विश्लेषण।  क्या खोया क्या पाया कोरोना टाइम्स में ? खोया तो बहुत  कुछ लेकिन वो क्या कहते हैं हर चीज़ के दो पहलू होते हैं -एक कृष्ण पक्ष एक शुक्ल पक्ष। यहां हम  शुक्ल पक्ष का ज़ायज़ा तो लेंगे ही साथ ही यह भी देखेंगे हम कैसा पाखंड पूर्ण दोहरा जीवन जी रहें हैं।जहां हम अब तक डेढ़  पृथ्वी के समतुल्य संसाधन  चट कर चुकें हैं और असलियत  से जलवायु संकट की ज़ोरदार दस्तक से ट्रंप सोच के चलते  आँखें मूंदे हुए हैं।जबकि प्रकृति ने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है।            कोरोना टाइम्स  ने हमें यह सिखाया है कि हमें पृथ्वी का सिर्फ दोहन और शोषण नहीं करना है पोषण भी करना है। तभी क़ायम रह सकने लायक विकास का हमारा सपना पूरा हो सकेगा।  कल युग के कारखाने अर्थ व्यवस्था के लिए तो ज़रूरी होतें है...